शाहजहांपुर के बारे में जानकारी - Shahjahanpur in Hindi

शाहजहांपुर के बारे में जानकारी - Shahjahanpur in Hindi

मुगल बादशाह जहांगीर की सेना में एक दरिया खान नाम के सैनिक के बेटो द्वारा शाहजहाँपुर शहर की स्थापना की गई थी जिनका नाम दिलेर खान और बहादुर खान था। शाहजहाँपुर के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कार्य कृषि पर निर्भर करता है। यहां पर किसान गेहूं, चना, बाजरा तथा आलू की खेती करते हैं। इस नगर में कुछ उद्योगिक समूह भी है जैसे कि श्रीराम समूह, दुर्गा उद्योग, ओसवाल समूह तथा आदि हैं। शाहजहाँपुर में भी अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद है जैसे तुलसी मठ,  अलकनाथ मंदिर, काली मंदिर, हनुमान धाम, शाहिद उद्धान पार्क, ठाकुर रोशन सिंह का घर आदि।

शाहजहांपुर कैसे पहुंचें -

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा शाहजहाँपुर जाया जा सकता है। शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से भी यहां पहुंचा जा सकता है तथा सड़क मार्ग द्वारा भी शाहजहाँपुर जा सकते हैं। 

शाहजहांपुर घूमने का समय -

शाहजहाँपुर की यात्रा करने के लिए सबसे उत्तम समय अक्टूबर से मार्च तक का माह होता है। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in