छिंदवाड़ा के बारे में जानकारी - Chhindwara in Hindi

छिंदवाड़ा के बारे में जानकारी - Chhindwara in Hindi

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश का शहर है, जो 1 नवंबर सन् 1956 ई. में बसाया गया था। यह नगर सतपुड़ा की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है। यह शहर 21.28 से 22.49 डिग्री उत्तर (देशांतर) में तथा 78.40 से 79.24 डिग्री पूर्वी (अक्षांश) में फैला हुआ है। दक्षिण में नागपुर, उत्तर में होशंगाबाद, नरसिंहपुर, पश्चिम में बैतुल तथा पूर्व में सिओनी के शहरों से छिंदवाड़ा घिरा हुआ है। इस शहर में प्रमुख पर्यटन स्थल भी हैं जैसे: देवघर किला, पटलकोट, जनजातीय संग्रहालय, गोटमार मेला, कुक्डी खापा और लिलाही जलप्रपात, अनहोनी आदि।

छिंदवाड़ा कैसे पहुंचें -

छिंदवाड़ा जाने के लिए निकटतम एयरपोर्ट डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो छिंदवाड़ा से 130  किमी. की दूरी पर स्थित है। छिंदवाड़ा जंक्शन द्वारा छिंदवाड़ा पहुंचा जा सकता है। यह शहर नागपुर, जबलपुर तथा भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है।

छिंदवाड़ा घूमने का समय -

छिंदवाड़ा शहर की यात्रा करने के लिए उत्तम समय अक्टूबर से मार्च तक होता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in