स्वर्ण मंदिर अमृतसर के बारे में जानकारी- Golden Temple Amritsar in Hindi

स्वर्ण मंदिर अमृतसर के बारे में जानकारी- Golden Temple Amritsar in Hindi

पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में स्थित श्री हरमन्दिर साहिब गुरुद्वारा विश्वभर में स्‍वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्पल) के नाम से प्रसिद्ध है। दिसम्बर 1588 में गुरु अर्जन साहिब ने लाहौर के मुस्लिम संत हजरत मियां मीर जी द्वारा इसकी आधारशिला रखवाई थी। सोने की पत्‍ती से की गयी सुन्‍दर नक्‍काशी वाला यह गुरुद्वारा एक पवित्र सरोवर के बीच बनाया गया है। अप्रैल में बैसाखी का उत्‍सव यहां बड़े हर्षोल्‍लास से मनाया जाता है क्‍योंकि खालसा पंथ की स्‍थापना इसी दिन हुई थी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in