कलेसर वन्य जीव अभयारण्य के बारे में जानकारी - Kalesar Wildlife Sanctuary in Hindi

कलेसर वन्य जीव अभयारण्य के बारे में जानकारी - Kalesar Wildlife Sanctuary in Hindi

कालेसर वन्य अभयारण्य को दिसंबर 2003 में राष्ट्रीय वन्य अभयारण्य का खिताब दिया गया था। यह अभयारण्य 11,570 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है जो शिवालिक की निचली पहाड़ियों पर बनवाया गया है। इस अभयारण्य में चीतल, नीलगाय या नीले बैल, जंगली सूअर, रीसस मकाक बंदर, जंगली पक्षी, तेंदुए, बाघ तथा जलीय जीव देखे जा सकते हैं। साथ ही अभ्यारण्य परिसर में 100 साल पुराना औपनिवेशिक डाक बंगला भी स्थित है।  

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in