रूमी दरवाजा के बारे में जानकारी - Rumi Darwaza Lucknow in Hindi

रूमी दरवाजा के बारे में जानकारी - Rumi Darwaza Lucknow in Hindi

लखनऊ शहर में स्थित 60 फीट ऊँचे रूमी दरवाज़े का निर्माण नवाब आसिफुद्दौला के शासनकाल (1784-86) में करवाया गया था। इस दरवाज़े को तुर्की दरवाज़ा भी कहा जाता है। मुग़लकालीन स्थापत्य कला के इस बेजोड़ नमूने में कहीं भी लकड़ी व लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है। दरवाज़े के सबसे उपरी भाग पर आठ छतरियां इसके आकर्षण को और बढ़ाती हैं। रूमी दरवाज़े को पुराने लखनऊ शहर का प्रवेशद्वार माना जाता था। यह दरवाज़ा बड़े इमामबारे के समीप ही है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in