लेह लद्दाख के बारे में जानकारी - Leh ladakh kashmir in Hindi

लेह लद्दाख के बारे में जानकारी - Leh ladakh kashmir in Hindi

लेह भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के लद्दाख क्षेत्र के दो जिलों में से एक है। इस क्षेत्र का दूसरा जिला कारगिल जिला है। लेह जिला 45,100 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। लेह के पश्चिम में कश्मीर, उत्तर और पूर्वी हिस्से में चीन और दक्षिण पूर्वी हिस्से में लाहुल स्पीति स्थित हैं। यह जम्मू कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से 434 कि.मी की दूरी पर है। यह पर्वतीय शहर हिमालय के जांस्कर, लद्दाख और काराकोरम पर्वतमालाओं से समानांतर घिरा हुआ है। इन पर्वतमालाओं के बीच शयोक, सिंधु और जांस्कर नदियां बहती हैं।

लेह कैसे पहुंचें -

लेह का नज़दीकी हवाई-अड्डा लेह कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डा है। लेह से नज़दीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन से लेह तक बस या जीप द्वारा पहुंचा जा सकता है।

लेह घूमने का समय -

लेह जाने का सबसे उत्तम समय जून से अक्तूबर तक है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in