काशीपुर उत्तराखंड के बारे में जानकारी - Kashipur Uttarakhand in Hindi

काशीपुर उत्तराखंड के बारे में जानकारी - Kashipur Uttarakhand in Hindi

काशीपुर उत्तराखंड के उधम सिंह जिले में स्थित एक शहर है। यह शहर 5.46 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस शहर का नाम 16वीं और 17वीं शताब्दी में कुमाऊं चंद राजाओं के अधिकारी रह चुके काशीनाथ के नाम पर रखा गया था। यह शहर यहां स्थित मंदिरों के कारण काफी प्रसिद्ध है। यहां भीमशंकर मोटेश्वर महादेव मंदिर, मां बाल सुंदरी मंदिर, नानक साहिब गुरुद्वारा, ड्रोना सागर लेक, गिरि लेक मंदिर आदि आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं।

काशीपुर कैसे पहुंचें -

शहर का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा तथा नजदीकी रेलवे स्टेशन काशीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा पर्यटक बस द्वारा भी काशीपुर पहुँच सकते है।

काशीपुर घूमने का समय -

यहां घूमने का सबसे उत्तम समय फरवरी से सितबंर है। इस दौरान यहां का तापमान सामन्य और सुखद होता है। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in