थिरूवल्लूवर प्रतिमा के बारे में जानकारी - Thiruvalluvar Statue in Hindi

थिरूवल्लूवर प्रतिमा के बारे में जानकारी - Thiruvalluvar Statue in Hindi

थिरूवल्लूवर प्रतिमा (Thiruvalluvar Statue) कन्याकुमारी के सबसे महत्त्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों में से एक है। इस प्रतिमा की आधार शिला 38 फीट की है। यह थिरूवल्लूवर द्वारा रचित "थिरूकुलाल" पुस्तक के 38 गुणों को दर्शाती है। थिरूवल्लूवर मूर्ति की ऊंचाई 95 फीट है। इस तरह आधारशिला और प्रतिमा को मिलकर इसकी कुल ऊंचाई 133 फीट है जो "थिरूकुलाल" पुस्तक के पाठों की भी कुल संख्या है। रात के समय रोशनी से जगमगाती थिरूवल्लूवर प्रतिमा को दूर से भी देखा जा सकता है।

थिरूवल्लूवर प्रतिमा का इतिहास - History of Thiruvalluvar Statue in Hindi

थिरूवल्लूवर प्रतिमा की आधारशिला 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने रखी थी, हालाँकि इसका निर्माण कार्य 6 सितम्बर 1990 को शुरू हुआ। 1 जनवरी 2000 को बनकर तैयार हुई यह प्रतिमा 61 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि में बनी थी।

थिरूवल्लूवर प्रतिमा मे क्या देखे -

तमिल कवि थिरूवल्लूवर की इस प्रतिमा का वजन 7000 टन है।

थिरूवल्लूवर प्रतिमा सलाह -

  • थिरूवल्लूर प्रतिमा और मुख्य स्मारक सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक खुला रहता है

  • यात्रा पर जाने से पहले सभी जरूरी कागजात और पहचान पत्र साथ रखें

  • मुख्य स्मारक पर किसी प्रकार का कूड़ा नहीं फैलाएं

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in