चारमीनार के बारे में जानकारी - Charminar in Hindi

चारमीनार के बारे में जानकारी - Charminar in Hindi

इस्‍लामिक वास्‍तुकला का सुन्‍दर नमूना चारमीनार, आन्‍ध्र प्रदेश राज्य के हैदराबाद नगर में स्थित है। चार सौ वर्ष पुराना यह चारमीनार अपने हर हिस्से में इतिहास को समेटे हुए है। ग्रेनाइट के चार स्‍तम्‍भों से बनी चकोर आकृति के इस मीनार को मुहम्‍मद कुली कुतुबशाह ने सोलहवीं शताब्‍दी में अपने शहर में फैली महामारी (प्‍लेग) के समाप्‍त होने की खुशी में बनाया था। मीनार के सबसे ऊपरी हिस्‍से से सम्‍पूर्ण हैदराबाद का नज़ारा देखा जा सकता है। हर शाम मीनार को हैलोजन लाइट से प्रकाशित किया जाता है जिससे यह बेहद ही अद्भुत नज़र आता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in