हेमकुंड साहिब के बारे में जानकारी - Hemkund Sahib in Hindi

हेमकुंड साहिब के बारे में जानकारी - Hemkund Sahib in Hindi

हेमकुंड साहिब या गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी सिखों का एक धार्मिक स्थल है जो उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। हेमकुंड एक बर्फ की झील है जो सात विशाल पर्वतों से घिरी हुई है जिन्हें हेमकुंड पर्वत भी कहते हैं। हेमकुंड साहिब की यात्रा हिन्दू की पवित्र अमरनाथ यात्रा से भी जोड़ कर देखी जाती है।

हेमकुंड साहिब का इतिहास - History of Hemkund Sahib

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सिख गुरु गोबिंद सिंह जी को समर्पित है और इसका उल्लेख दसम ग्रंथ में भी है जो कि स्वयं गुरु जी द्वारा लिखी गई है। दसम ग्रंथ में गुरु ने अपने जन्म के बारे में घटना बताई है कि हेमुकंड की नदी के पास ही जब उन्होंने अपने ध्यान और तपस्या द्वारा भगवान का स्मरण कर लिया था तो भगवान ने उन्हें धरती पर जन्म लेने को कहा ताकि वह लोगों तक आस्था और धर्म का सही मतलब पहुंचा सकें और लोगों को बुराइयों से बचने का रास्ता बता सकें।

हेमकुंड की खोज सिखों द्वारा की गई थी जब वह अपने गुरु के तप स्थान को ढूंढ़ने की चाह से निकले थे। आज हेमकुंड में जो गुरुद्वारा स्थित है उसकी स्थापना सन् 1960 के आस-पास की गई थी। पत्थर और चिनाई के भव्य तारे के आकार की यह संरचना हेमकुंड झील के किनारे पर है। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर स्थित गोबिन्दघाट द्वारा पहुंचा जा सकता है। यहां पास में भगवान लक्ष्मण को भी एक मंदिर समर्पित है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in