चार पत्थरों का स्तम्भ के बारे में जानकारी - Four Pillar in Hindi

चार पत्थरों का स्तम्भ के बारे में जानकारी - Four Pillar in Hindi

चार पत्थरों का स्तम्भ बांदा जिले के कैदार गाँव मेओन स्थित है, जो बांदा शहर से लगभग 14 किमी॰ की दूरी पर स्थित है। कैदार गाँव को राजा चंदेल के शासन काल में लगभग 900 वर्ष पूर्व बसाया गया था। सन् 1857 की क्रांति के दौरान जब फिरंगियों सेना इस गाँव से 1.5 किमी॰ की दूरी पर थे तभी देश भक्तों की टोली ने हमला बोल दिया। इस लड़ाई में चार कुत्ते व उनकी माँ मारे गए, चार पत्थरों का स्तम्भ उन्हीं की याद में बनवाया गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in